देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, इन राज्यों में अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने से बढ़ी चिंता

corona cases update : कुल मामलों की संख्या 4,32,22,017 पर पहुंच गयी, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 44,513 हो गयी

  •  
  • Publish Date - June 12, 2022 / 10:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

corona case uodate

नयी दिल्ली। Active corona cases in India : देशभर में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,582 नये मामले सामने आये, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,22,017 पर पहुंच गयी; जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 44,513 हो गयी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में चार और मरीजों के संक्रमण से जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,761 पर पहुंच गयी है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी दर्ज की गयी।

यह भी पढ़ें:  खतरे में सुपरस्टार्स का स्टारडम : सलमान-शाहरुख और आमिर के बाद अक्षय ने फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगाई, सिंघम ने भी दो बार यही गलती दोहराई…

corona cases update in india : आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,143 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी। संक्रमण की दैनिक दर 2.71 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.02 प्रतिशत रही। इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,26,52,743 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 195.07 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

corona cases update in india : गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थीं। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे।  corona cases increase in india

यह भी पढ़ें:  चचेरे मामा ने लूटी भांजी की इज्जत, बच्ची की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन…

पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी।

और भी है बड़ी खबरें...