Raipur Crime News: रायपुर में वाहन चेंकिंग कर रहे पुलिसवालों के हत्थे चढ़ा फर्जी IB अफसर!.. आमानाका पुलिस ने लिया हिरासत में
आमानाका पुलिस, शीर्ष अफसरों के निर्देश पर वाहनों की जांच कर रही थी, इसी दौरान जब पुलिस ने उस शख्स को रोका तो बजाये सहयोग करने वह पुलिसकर्मियों पर ही धौंस दिखाने लगा।
Raipur Crime News || iMAGE- ibc24 news
- गणेशोत्सव को लेकर बढ़ी सुरक्षा जांच
- फर्जी आईबी अधिकारी को पकड़ा गया
- आमानाका पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Raipur Crime News: रायपुर: शहर के साथ ही जिले भर में इन दिनों आम वाहनों के जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। गणेशोत्सव पर्व के दौरान कानून-व्यस्था बनाये रखने, वीआईपी मूवमेंट और किसी भी तरह के आपराधिक गतिविधियों के रोकथाम के मद्देनजर एसएसपी ने संदिग्ध वाहनों के सख्ती से जांच के आदेश दिए है। लेकिन इन बीच पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
Raipur Crime News: दरअसल आमानाका पुलिस ने एक फर्जी इंटेलिजेंस ब्यूरो अधिकारी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि, आमानाका पुलिस, शीर्ष अफसरों के निर्देश पर वाहनों की जांच कर रही थी, इसी दौरान जब पुलिस ने उस शख्स को रोका तो बजाये सहयोग करने वह पुलिसकर्मियों पर ही धौंस दिखाने लगा। पुलिस कर्मियों ने जब उसका परिचय पूछा तो उसने खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो का अधिकारी बताया और उलटे धौंस ज़माने लगा। हालांकि जब उसके बारें में जांच की गई तो युवक का दवा फर्जी निकला और फिर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।

Facebook



