WhatsApp पर अश्लील मैसेज.. बलात्कार की कोशिश, परेशान होकर पहली मंजिल से कूदी महिला
आरोपी पहले भी पीड़िता को अश्लील मैसेज भेजता रहा है और आपत्ति जताए जाने पर माफी भी मांगी है!Sexual Abuse with Woman in Kerala
Sexual Abuse with Woman | Source : File Photo
कोझीकोड। Sexual Abuse with Woman : कर्नाटक के त्रिशूर जिले से एक होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया जिस पर आरोप है कि उसने एक महिला कर्मचारी से दुष्कर्म करने की कोशिश की और खुद को बचाने के लिए वह पहली मंजिल से कूद गयी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। हालांकि यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस की जांच जारी है। इसी बीच पुलिस को पता लगा है कि होटल के मालिक और मामले में आरोपी ने अस्पताल में इलाज करा रही पीड़िता को धमकी भरे संदेश भेजे थे। खबर है कि आरोपी पहले भी पीड़िता को अश्लील मैसेज भेजता रहा है और आपत्ति जताए जाने पर माफी भी मांगी है।
जानकारी अनुसार मुक्काम संकेतम होटल के मालिक देवदास ने WhatsApp पर पीड़िता को अपनी यौन इच्छाओं से जुड़े संदेश भेजे थे। इसे लेकर उसने कई बार माफी भी मांगी। खबर है कि आपत्तिजनक व्यवहार की कई घटनाओं के बाद पीड़िता ने नौकरी छोड़ने की बात भी कही थी, जिसके बाद मालिक ने माफी मांगी और ऐसी हरकत दोबारा नहीं करने का वादा किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला देवदास की बात मानकर काम करती रही, लेकिन कुछ ही दिनों बाद फिर मैसेज आए। इन संदेशों में महिला के शरीर को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गई थीं। रिपोर्ट के अनुसार, संदेशों में साफ नजर आ रहा है कि महिला होटल के मालिक को लगातार ऐसा बर्ताव करने से मना कर रही है और संदेश भेजने से भी मना कर रही है।
देवदास पुलिस की हिरासत में
देवदास की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने उसकी पत्नी को खबर करने की बात कही, तब होटल मालिक अपने कर्मचारियों के साथ महिला के घर पहुंचा, धमकियां दी और बलात्कार करने की कोशिश की। इससे बचने के लिए पीड़िता पहली मंजिल से कूद गई थी, जिसके चलते उसे चोटें आई थीं। खबर है कि अस्पताल में इलाज कराने के दौरान देवदास ने उसे मैसेज किया था, ‘यह तुम्हारा पहला डोज है।’ फिलहाल, देवदास पुलिस की हिरासत में। वहीं, उसके दो सहयोगी पुलिस के सामने सरेंडर कर चुके हैं।
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



