बहरामपुर, 12 मई (भाषा) ओडिशा के गंजाम जिले के एक तटीय गांव में पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में 18 महिलाओं सहित कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि रविवार रात मरीन थानाक्षेत्र के पाटी सुनापुर गांव में पुलिसकर्मी जब एक त्यौहार के दौरान ड्यूटी पर थे, तब लोगों के एक समूह ने उन पर पथराव किया और बम फेंके।
उन्होंने बताया कि हमले में कम से कम छह पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों का एक समूह रविवार से गांव में शुरू हुई जोगम्मा यात्रा के पक्ष में था, वहीं दूसरा समूह इसे इस महीने के आखिरी सप्ताह तक टालना चाहता था।
उन्होंने बताया कि रविवार रात गांव में उत्सव और यात्रा को रोकने के लिए हथियारबंद लोगों ने एक प्रमुख सड़क को अवरुद्ध कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कार्यकारी मजिस्ट्रेट के अलावा प्रदर्शनकारियों से चर्चा की।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के प्रयासों के बावजूद आरोपियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और सड़क को अवरुद्ध ही रखा।
बहरामपुर के पुलिस अधीक्षक सरवण विवेक एम ने बताया कि उन्होंने (आरोपियों ने ) पुलिसकर्मियों पर पथराव किया और पेट्रोल बम भी फेंके।
उन्होंने बताया कि बम विस्फोट और पथराव के कारण छह पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने करीब तीन घंटे तक गांव की सड़क को जाम कर दिया, जिससे आम लोगों को खासी असुविधा हुई और पुलिस को अपना कर्तव्य निभाने में बाधा उत्पन्न हुई।
उन्होंने बताया कि सोमवार को गांव में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में थी और गांव में सुरक्षा बलों की चार टुकड़ियां तैनात की गई हैं।
अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश