ओडिशा: विस अध्यक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के कांग्रेस के दूसरे नोटिस को ठुकराया

ओडिशा: विस अध्यक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के कांग्रेस के दूसरे नोटिस को ठुकराया

  •  
  • Publish Date - September 24, 2025 / 12:51 AM IST,
    Updated On - September 24, 2025 / 12:51 AM IST

भुवनेश्वर, 23 सितंबर (भाषा) ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष प्रावती परिदा ने मंगलवार को राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कांग्रेस विधायक दल के एक और नोटिस को खारिज कर दिया, जिससे सत्र बाधित हुआ।

विस अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा सचिव को सोमवार को कांग्रेस विधायक दल के नेता राम चंद्र कदम की ओर से एक नोटिस मिला, जिसमें 15 महीने पुरानी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की गई थी।

कांग्रेस विधायक दल ने दूसरा नोटिस तब पेश किया जब 18 सितंबर को पेश किया गया पहला नोटिस सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित होने के कारण स्वीकार नहीं किया जा सका था।

परिदा ने कहा, ‘‘मैं ओडिशा विधानसभा के नियम और संसद की परंपरा के अनुसार इस नोटिस को स्वीकार करने से इनकार करती हूं, क्योंकि अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए दो नोटिस एक के बाद एक नहीं लिए जा सकते। ऐसे अगले नोटिस पर पहले नोटिस के छह महीने बाद विचार किया जा सकता है।’’

भाषा वैभव आशीष

आशीष