ओडिशा के मुख्यमंत्री ने फर्जी बम धमकी से निपटने के लिए पुलिस को एसओपी तैयार करने के निर्देश दिया

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने फर्जी बम धमकी से निपटने के लिए पुलिस को एसओपी तैयार करने के निर्देश दिया

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने फर्जी बम धमकी से निपटने के लिए पुलिस को एसओपी तैयार करने के निर्देश दिया
Modified Date: January 9, 2026 / 12:05 pm IST
Published Date: January 9, 2026 12:05 pm IST

भुवनेश्वर, नौ जनवरी (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य पुलिस को फर्जी धमकियों जैसी स्थितियों से निपटने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने और बम निरोधक दस्तों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया है।

बृहस्पतिवार को देशभर की कई अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद आयोजित की गई बैठक में माझी ने यह आदेश दिया।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को अधिकारियों को परिसर को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके कारण न्यायिक कार्यवाही बाधित हुई थी।

 ⁠

पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, बाद में यह ईमेल फर्जी साबित हुआ।

माझी ने बैठक में अधिकारियों से कहा, “हमारे पास कुशल बल हैं; इन्हें और अधिक कुशल बनाया जाए।”

उन्होंने बृहस्पतिवार को गृह विभाग के मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से भी इस मामले पर चर्चा की थी।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में