Odisha CM Naveen Patnaik will meet PM Modi
Odisha CM Naveen Patnaik will meet PM Modi : भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली में मुलाकात करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि चार दिवसीय दौरे पर बुधवार शाम राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे पटनायक प्रधानमंत्री को अपनी जापान यात्रा के बारे में बताएंगे और केंद्रपाड़ा जिले में प्रस्तावित इस्पात संयंत्र के बारे में निप्पॉन स्टील के साथ हुई बातचीत से अवगत कराएंगे।
read more : 40% कमीशन वाली BJP सरकार जा रही है! कर्नाटक एग्जिट पोल पर CM भूपेश ने कही ये बात
Odisha CM Naveen Patnaik will meet PM Modi : उन्होंने बताया कि इसके अलावा, पटनायक बातचीत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के लिए और आवासों की मंजूरी दिए जाने तथा कुछ प्रमुख रेलवे एवं राजमार्ग परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाए जाने पर भी जोर दे सकते हैं। पटनायक ने इससे पहले राष्ट्रपति चुनाव से एक महीने पूर्व 30 मई, 2022 को मोदी से मुलाकात की थी।