ओडिशा सरकार ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू की

ओडिशा सरकार ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की प्रक्रिया शुरू की

  •  
  • Publish Date - May 19, 2025 / 06:09 PM IST,
    Updated On - May 19, 2025 / 06:09 PM IST

भुवनेश्वर, 19 मई (भाषा) ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने सोमवार को कहा कि सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सरकार ने सभी जिलाधिकारियों, तटीय सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश जारी किए हैं तथा राज्य में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने की प्रक्रिया में समन्वय स्थापित करने के लिए एक विशेष कार्य बल का गठन किया है।

हरिचंदन ने पत्रकारों से कहा, ‘हमने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध प्रवासियों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। किसी भी विदेशी नागरिक को ओडिशा में बिना वैध दस्तावेजों के रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

राज्य सरकार के विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे बिना वैध दस्तावेजों के किसी भी बांग्लादेशी या विदेशी नागरिक को काम पर न रखें। सरकार इस मामले में कड़ा रुख अपना रही है।’

भाषा

योगेश रंजन

रंजन