ओडिशा: जंगल की आग बुझाने के दौरान गार्ड की मौत

ओडिशा: जंगल की आग बुझाने के दौरान गार्ड की मौत

  •  
  • Publish Date - March 21, 2021 / 01:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

बारीपदा (ओडिशा), 21 मार्च (भाषा) ओडिशा के मयूरभंज जिले में रविवार को सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान के समीप जंगल में लगी आग को बुझाने की कोशिश कर रहा एक गार्ड इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह घटना करंजिया वन संभाग के ठाकुरमुंडा रेंज के जनादील आरक्षित वन में लगी। एक वन अधिकारी ने बताया कि राज्य वन विभाग ने ठेके पर रखे गए 58 वर्षीय एक गार्ड जादू महंता को काम पर लगाया था। आग बुझाने की कोशिश के दौरान वह इसकी चपेट में आ गया और जलने से उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि ठाकुरमुंडा पुलिस थाने में इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा स्नेहा दिलीप

दिलीप