ओडिशा: अगली रथयात्रा के लिए जगन्नाथ मंदिर की प्रबंधन समिति ‘रत्न भंडार’ खोलने की सिफारिश करेगी
ओडिशा: अगली रथयात्रा के लिए जगन्नाथ मंदिर की प्रबंधन समिति ‘रत्न भंडार’ खोलने की सिफारिश करेगी
भुवनेश्वर, 20 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर की प्रबंधन समिति ने फैसला किया है कि वह राज्य सरकार को अगले साल की रथ यात्रा के दौरान आवश्यक मरम्मत और 12वीं सदी के मंदिर का खजाना या आभूषणों तथा कीमती सामानों की सूची के वास्ते ‘रत्न भंडार’ खोलने की सिफारिश करेगी।
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन समिति (एसजेटीएमसी) के प्रमुख ‘गजपति महाराज’ दिब्यसिंघ देब ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी।
प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती के नेतृत्व में ‘गजपति महाराज’ से मुलाकात की थी।
मोहंती ने आवश्यक मरम्मत और सूची बनाने के लिए ‘रत्न भंडार’ को फिर से खोलने को लेकर सरकार को आदेश देने का अनुरोध करते हुए उड़ीसा उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की है।
देब ने भाजपा नेताओं से कहा कि चार अगस्त को हुई प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) द्वारा मरम्मत कार्य के लिए अगले वर्ष की रथ यात्रा के दौरान बाहरी और आंतरिक ‘रत्न भंडार’ खोलने और वहां रखे गए सभी कीमती सामानों की एक सूची के वास्ते सरकार को सिफारिश भेजी जाएगी।
देब ने प्रतिनिधिमंडल को यह भी बताया कि एएसआई के अधीक्षक पुरातत्वविद् एवं प्रबंधन समिति के सदस्य जल्द ही मंदिर की स्थिति का आकलन करने के लिए मंदिर की आंतरिक सीमा से ‘रत्न भंडार’ की दीवारों का ‘लेजर स्कैन’ करेंगे।
भाषा देवेंद्र अविनाश
अविनाश

Facebook



