ओडिशा : 775 वरिष्ठ नागरिकों को लेकर ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुई विशेष तीर्थयात्री ट्रेन

ओडिशा : 775 वरिष्ठ नागरिकों को लेकर ओंकारेश्वर के लिए रवाना हुई विशेष तीर्थयात्री ट्रेन

  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 08:07 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 08:07 PM IST

ब्रह्मपुर, 17 नवंबर (भाषा) ओडिशा के पांच जिलों के 775 वरिष्ठ नागरिकों को लेकर एक विशेष तीर्थयात्री ट्रेन सोमवार को ब्रह्मपुर से मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर और उज्जैन के लिए रवाना हुई।

ओडिशा सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना का उद्देश्य बुजुर्ग नागरिकों के लिए तीर्थयात्रा को सुविधाजनक बनाना है।

उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा ने राज्य के परिवहन मंत्री बिभूति भुवन जेना, वन एवं पर्यावरण मंत्री गणेश राम सिंहखुंटिया और कई विधायकों की मौजूदगी में ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

तीर्थयात्री पांच दिवसीय यात्रा के बाद 21 नवंबर को ब्रह्मपुर लौटेंगे।

प्रस्थान से पहले रेलवे स्टेशन के निकट एक विशेष शिविर में सभी यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की गई।

राज्य के अन्य जिलों से तीर्थयात्री रविवार को यहां पहुंचे, जिनके लिए गंजम जिला प्रशासन ने आवास और भोजन की व्यवस्था की।

इस योजना के तहत सरकार वर्ष के दौरान भुवनेश्वर, ब्रह्मपुर, संबलपुर, रायगढ़ा और बालासोर सहित विभिन्न स्टेशनों से 10 यात्राएं संचालित करेगी।

इसी प्रकार की एक विशेष रेलगाड़ी 19 सितंबर को ब्रह्मपुर से अयोध्या और वाराणसी के लिए रवाना हुई।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश