ओडिशा: रुपये नहीं चुकाने पर निवेशकों ने शेयर कारोबारी का अपहरण किया

ओडिशा: रुपये नहीं चुकाने पर निवेशकों ने शेयर कारोबारी का अपहरण किया

ओडिशा: रुपये नहीं चुकाने पर निवेशकों ने शेयर कारोबारी का अपहरण किया
Modified Date: May 21, 2025 / 12:18 am IST
Published Date: May 21, 2025 12:18 am IST

भुवनेश्वर, 20 मई (भाषा) ओडिशा के कटक से निवेशकों के एक समूह ने शेयर कारोबारी का कथित तौर पर अपहरण कर लिया क्योंकि वह उनका धन नहीं लौटा पाया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

शेयर कारोबारी सौम्य रंजन बेहरा (31) को 12 घंटे के अभियान के बाद सोमवार को केंद्रपाड़ा शहर से छुड़ा लिया गया।

पुलिस ने बताया कि सभी सात अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

 ⁠

पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह ने कहा कि सौम्य 2019 और 2022 के बीच शेयर कारोबार में सक्रिय रूप से शामिल था और उसने खारवेलनगर में एक कार्यालय भी खोला था।

उन्होंने बताया कि कम समय में मोटे मुनाफे के वादे के लालच में आकर काफी लोगों ने बेहरा के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, बाजार में अचानक और गंभीर गिरावट के कारण सौम्य को भारी वित्तीय घाटा हुआ और वह निवेशकों का धन नहीं लौटा पाया।’’

सिंह ने बताया कि उसके कारोबार में अब तक कोई धोखाधड़ी नहीं पाई गई है।

गिरफ्तार किए गए लोग केंद्रपाड़ा जिले के निवासी हैं और उनके पास से एक कार तथा चार मोटरसाइकिल जब्त की गई हैं।

भाषा खारी संतोष

संतोष


लेखक के बारे में