ओडिशा: छात्र की हत्या के मामले में तीन नाबालिग, केआईएसएस के आठ शिक्षक और कर्मचारी हिरासत में

ओडिशा: छात्र की हत्या के मामले में तीन नाबालिग, केआईएसएस के आठ शिक्षक और कर्मचारी हिरासत में

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 01:10 AM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 01:10 AM IST

भुवनेश्वर, 17 दिसंबर (भाषा) ओडिशा पुलिस ने 14 वर्षीय आदिवासी छात्र की हत्या के आरोप में तीन नाबालिगों और भुवनेश्वर स्थित ‘कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस’ (केआईएसएस) के आठ शिक्षकों एवं कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस आयुक्त एस. देव दत्ता सिंह ने पत्रकारों को बताया कि स्नानघर में लड़के द्वारा अपनी बाल्टी साझा करने से इनकार करने पर हुए विवाद के बाद उसकी गला घोंट कर हत्या करने के आरोप में तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106 (1) और किशोर न्याय अधिनियम, 2015 की धारा 75 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और दो शिक्षकों सहित केआईएसएस के कर्मचारियों को गवाहों को घटना का खुलासा न करने की धमकी देने, सबूत नष्ट करने और अपराधियों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

भाषा यासिर शफीक

शफीक