उदयपुर(राजस्थान), 23 अगस्त (भाषा) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को अधिकारियों से कहा कि वे करदाताओं के प्रति सकारात्मक रवैया रखें ताकि बाद में कड़े कदम न उठाने पड़ें।
सीतारमण यहां नवनिर्मित जीएसटी भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने इस भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि माल व सेवा कर (जीएसटी) का प्रभावी क्रियान्वयन होना चाहिए और अधिकारी अपना रवैया करदाता के प्रति सकारात्मक रखें जिससे कठोर कदम उठाने की आवश्यकता न पड़े।
आधिकारिक बयान के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करदाताओं की सहूलियत के लिए 2019 से ही जीएसटी के कार्यालयों को सुविधाजनक बनाया जा रहा है ताकि करदाताओं के मन में कोई सवाल हो या कोई समस्या हो तो आसानी से जा कर उनका समाधान करा सकें।
केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा की अधिकारी और करदाताओं के बीच माहौल सकारात्मक होने से समस्या के समाधान में दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद में भी अधिकारी और मंत्री समस्याओं का तत्काल समाधान कर रहे हैं।
सीतारमण ने इस अवसर पर एक ऐप की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इससे निर्यातकों को माल तत्काल भेजने में सहायता मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करदाताओं की समस्याओं का तत्काल समाधान होना चाहिए, इससे शंका समस्या में नहीं बदलेगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी अधिकारियों को ऐसी सोच रखनी चाहिए कि वे करदाताओं की मदद के लिए तत्पर रहे जिससे व्यवसाय को बढ़ावा मिलेग।
इससे पहले केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि नए भवन में करदाताओं की सुविधाओं के साथ-साथ पर्यावरण का भी ध्यान रखा गया है। उन्होंने जीएसटी संग्रहण की जानकारी दी।
समारोह को उदयपुर के सांसद मन्ना लाल रावत, राज्यसभा सदस्य चुन्नी लाल गरासिया ने भी संबोधित किया। इससे पहले सीतारमण ने राजसमंद जिले के नाथद्वारा का दौरा किया और श्रीनाथजी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
भाषा पृथ्वी कुंज धीरज
धीरज