नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों की एक टीम ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए बृहस्पतिवार को विजय घाट, राष्ट्रीय स्मृति स्थल और आसपास के इलाकों में कुछ स्थलों का दौरा किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
हालांकि, उन्होंने कहा कि स्मारक कहां बनाया जाएगा, इस बारे में अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
मनमोहन के स्मारक के लिए जगह को अंतिम रूप देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों के बीच कई बैठकें हुई हैं।
इससे पहले, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने भी संजय गांधी स्मारक और राष्ट्रीय स्मृति स्थल के आसपास के स्थलों का दौरा किया था तथा मनमोहन के स्मारक के लिए कुछ स्थानों की पहचान की थी।
भाषा पारुल राजकुमार
राजकुमार