उमर अब्दुल्ला ने गुरु गोबिंद सिंह जयंती की पूर्व संध्या पर सिख समुदाय को शुभकामनाएं दीं

उमर अब्दुल्ला ने गुरु गोबिंद सिंह जयंती की पूर्व संध्या पर सिख समुदाय को शुभकामनाएं दीं

  •  
  • Publish Date - January 4, 2026 / 09:45 PM IST,
    Updated On - January 4, 2026 / 09:45 PM IST

जम्मू, चार जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को गुरु गोबिंद सिंह की जयंती की पूर्व संध्या पर सिख समुदाय को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

गुरु गोबिंद सिंह जयंती पांच जनवरी को मनाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में सिखों के 10वें गुरु के जीवन और उनकी शिक्षाओं को याद किया तथा उन्हें सच्चाई, साहस, ईमानदारी और मानवता के प्रति अटूट भक्ति का प्रतीक बताया।

उन्होंने कहा कि सिख गुरु के बलिदान, धर्म और सेवा के शाश्वत आदर्श दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रेरित करते रहेंगे और आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक बने रहेंगे।

इस शुभ अवसर पर, अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में शांति, समृद्धि और सद्भाव के लिए प्रार्थना की, और उम्मीद जताई कि इस दिन की भावना समाज के सभी वर्गों के बीच एकता, भाईचारे और सांप्रदायिक सद्भाव के बंधन को और मजबूत करेगी।

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप