उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह से मुलाकात की; जम्मू कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई

उमर अब्दुल्ला ने अमित शाह से मुलाकात की; जम्मू कश्मीर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 08:21 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 08:21 PM IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने केंद्र शासित प्रदेश से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

बैठक में हुई चर्चा का विवरण फिलहाल उपलब्ध नहीं हुआ है।

केंद्र शासित प्रदेश में जनता द्वारा चुनी गई सरकार और उपराज्यपाल प्रशासन के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में यह बैठक हुई।

जनता द्वारा चुनी गई (जम्मू कश्मीर) सरकार और उपराज्यपाल प्रशासन के बीच, कामकाज से जुड़े नियमों को तय किया जाना अभी बाकी है।

अब्दुल्ला के कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘जम्मू कश्मीर से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री ने नयी दिल्ली में आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।’’

यह बैठक देश के विभिन्न हिस्सों में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं के साथ कथित तौर पर मारपीट किये जाने की खबरों की पृष्ठभूमि में हुई।

जम्मू कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र फरवरी में शुरू होने वाला है और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए निधि आवंटन का नोडल मंत्रालय केंद्रीय गृह मंत्रालय है।

पूर्व में अब्दुल्ला ने कहा था कि पूंजीगत व्यय योजनाओं के लिए निधि उपलब्ध कराने के मामले में केंद्र सरकार का रुख ‘‘सकारात्मक’’ रहा है, लेकिन उपराज्यपाल कार्यालय के साथ (उनकी सरकार के) संबंध तनावपूर्ण रहे हैं।

अब्दुल्ला ने आरोप लगाया था कि उपराज्यपाल ने जनता द्वारा चुनी गई सरकार को सूचना विभाग पर नियंत्रण से वंचित करने के लिए जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा (जेकेएएस) के लिए आरक्षित पद पर एक आईएएस अधिकारी को नियुक्त किया है।

अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय को ‘‘शक्तिहीन किये जाने’’ के खिलाफ मुखर रहे हैं। उनका कहना है कि वह एक ऐसे प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जिसके पास ‘‘किसी भी अन्य राज्य के मुख्यमंत्री की तुलना में बहुत कम शक्ति’’ है।

भाषा सुभाष दिलीप

दिलीप