कहीं आप भी तो नहीं पड़ गए ‘प्रॉफिट-मेनिया’ के चक्कर में, पैसे डबल करने के नाम पर लगाया लाखों का चूना

पैसे दोगुने करने का झांसा देकर ठगने के आरोप में एक गिरफ्तार, एक किशोर धरा गया

  •  
  • Publish Date - October 17, 2021 / 12:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

Profit Mania case 2021

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर कथित रूप से थोड़े समय में रकम दोगुना करने का वादा करने एवं ऐसा करके लोगों को ठगने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है एवं एक किशोर को पकड़ा गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि देवेंद्र चौधरी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया । उससे पहले दिल्ली पुलिस की साइबर शाखा ने ‘प्रोफिट-मैनिया’ नामक एक निवेश फंड मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था, यह इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पेज था जिसे कई सोशल मीडिया हस्तियां बढ़ावा दे रही थीं।

Read More: टीवी सीरियल FIR की इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला ने शेयर की बेहद बोल्ड वीडियो, लिखा- ‘क्योंकि आज संडे है’

पुलिस ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में धोखेबाजों के खातों में 12 लाख रूपये से अधिक धनराशि डाली गयी है। पुलिस उपायुक्त (साइबर शाखा) के पी एम मल्होत्रा ने बताया कि निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर असर डालने वाले कई लोगों के वीडियो भी अपलोड किये गये थे। मल्होत्रा ने कहा, ‘‘ जांच के आधार पर हमने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और एक किशोर को पकड़ा है तथा एक महिला पर भी हमारी नजर है। और आरोपियों की पहचान की जा रही है एवं छापे मारे जा रहे हैं। ’’

Read More: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस खिलाड़ी के लिए अपमानजनक शब्द प्रयोग करने का है आरोप

पुलिस के अनुसार इंस्टाग्राम पेज के जरिए ठग लोगों को थोड़े समय में रकम दोगुना करने का आश्वासन देकर अपने मोड्यूल में पैसा लगाने का लालच देते थे और इस तरह उन्हें ठगते थे। वे उन्हें यह कहकर उनका भरोसा जीतते थे कि उनका पैसा बिटक्वाइन एवं क्रिप्टोकरेंसी और स्टॉक मार्केट में लगाया जा रहा है और यह कि वे पेशेवर कारोबारी हैं एवं कानून का पालन करते हैं।

Read More: 150 ग्राम चरस के साथ तस्कर हरीश रावत गिरफ्तार, रायपुर पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत किया मामला