भुवनेश्वर, 20 नवंबर (भाषा) ओडिशा के नयागढ़ जिले में एक व्यक्ति को तेंदुए की दो खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने रविवार को दासपल्ला इलाके में कुआंरिया बांध के डियर पार्क के पास छापेमारी की और खाल जब्त की गई।
उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि खाल को जांच के लिए देहरादून स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान भेजा जाएगा।
भाषा खारी नरेश
नरेश