Himachal Cloudburst: हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही, 1 की मौत और 19 लापता, बह गए कई घर…
Himachal Cloudburst: भीषण बारिश से मचा हाहाकार, बादल फटने से 1 की मौत और 19 लोग लापता, कई घर बहे
Himachal Cloudburst
Himachal Cloudburst: शिमला। देश में मानसून ने कई क्षेत्रों में हाहाकार मचा रखा है। भीषण बारिश में केरल भूस्खलन के बाद अब हिमाचल प्रदेश में तबाही का मंजर नजर आ रहा है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीती रात से भारी बारिश से पूरा इलाका जलमग्न हो गया है। कुल्लू, मंडी और रामपुर में तीन जगह बादल फटने और इससे भारी नुकसान की सूचना है।
मंडी की चौहारघाटी में मूसलाधार बारिश के बाद पहाड़ी दरकने से एक मकान मलबे में समा गया। दो परिवारों के 6 से अधिक सदस्यों के लापता होने की सूचना है। एक शव बरामद हुआ है और 9 अन्य लोगों के भी लापता होने की सूचना हैं। इस घटना में कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
Himachal Cloudburst: जानकारी के अनुसार, दुर्गम क्षेत्र होने के कारण प्रशासन का पंचायत प्रतिनिधियों व टिक्कन उपतहसील के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। मोबाइल सेवा ठप है। संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से कट गए हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में बादल फटने के बाद 19 लोग लापता हैं। SDRF की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। शिमला के डिप्टी कमिश्नर (DC) अनुपम कश्यप ने ये जानकारी दी है।
#WATCH शिमला, हिमाचल प्रदेश | रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड इलाके में बादल फटने के बाद 19 लोग लापता हैं: शिमला के डिप्टी कमिश्नर (DC) अनुपम कश्यप
(वीडियो सोर्स: DPRO शिमला) pic.twitter.com/8mQebPWbLl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2024

Facebook



