बीड, 28 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के बीड जिले में रविवार को महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में 50 वर्षीय मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई और उसके पीछा बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 11.30 बजे मंजरसुम्बा-अंबाजोगाई मार्ग पर सावंतवाड़ी चौराहे पर हुई।
पुलिस के अनुसार, नांदेड़ जिले में एमएसआरटीसी के देगलूर डिपो की एक बस विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल से टकरा गई।
बाइक सवार किशोर निर्मल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा सुनील जाधव (50) गंभीर रूप से घायल हो गया।
एक अधिकारी ने बताया कि जाधव को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें बीड जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि नेकनूर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और जांच शुरू की।
भाषा राखी नरेश
नरेश