सिलीगुड़ी में ट्रक, वैन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

सिलीगुड़ी में ट्रक, वैन की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

  •  
  • Publish Date - July 7, 2025 / 01:56 PM IST,
    Updated On - July 7, 2025 / 01:56 PM IST

कोलकाता, सात जुलाई (भाषा) पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के समीप सोमवार को एक पिकअप वैन और एक ट्रक के बीच टक्कर होने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया है।

पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है, जबकि दो अन्य का उपचार किया जा रहा है।

प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पिकअप वैन एक अन्य वाहन से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी तभी उसकी बागडोगरा में ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी।

घटना से मुख्य सड़क पर यातायात जाम लग गया।

भाषा गोला नरेश

नरेश