इतने लाख में बिकी मेडिकल की एक-एक सीट, NEET एग्जाम घोटाले में हुआ खुलासा

इतने लाख में बिकी मेडिकल की एक-एक सीट, NEET एग्जाम घोटाले में हुआ खुलासा One medical seat sold for so many lakhs

इतने लाख में बिकी मेडिकल की एक-एक सीट, NEET एग्जाम घोटाले में हुआ खुलासा

CBI in BRD Nursing College

Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: July 19, 2022 8:02 pm IST

Neet exam scam: नई दिल्ली। भारत में चिकित्सा-स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रवेश में हो रही धांधली को रोकने के लिए राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) की शुरुआत की गई थी, लेकिन अब इस परीक्षा में बड़े घोटाले की बात सामने आई है।

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि एक मेडिकल की 1-1 सीट 20 लाख रुपए में बेंची गई। इस फर्जीवाड़े को अंजाम देने वाले रैकेट इस रकम के बदले मेडिकल की एक सीट ऑफर की थी, यह रैकेट चार राज्यों में फैला था। सीबीआई ने सोमवार को इस फर्जीवाड़े मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी की थी।

Read more: अमेरिका में कुछ इस अंदाज में आजादी का जश्न मनाएंगे इंडियंस, परेड का नेतृत्व करेंगे ये सुपरस्टार 

 ⁠

Neet exam scam: जांच एजेंसियों के मुताबिक, हर सीट की कीमत 20 लाख रुपए है, जिसमें पांच लाख रुपए उसे ‘बहुरुपिये’ को दिए जाते हैं जो स्‍टूडेंट के बजाय परीक्षा में बैठकर NEET का प्रश्‍नपत्र सॉल्‍व करता था। शेष राशि बिचौलियों और अन्‍य लोगों के बीच बांटी जाती थी।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में दिल्‍ली से नीट का प्रश्‍नपत्र सॉल्‍व करने वाले आठ में से छह लोगों की गिरफ्तारी की है। मामले के मास्‍टरमाइंड सुशील रंजन को सफरदजंग से गिरफ्तार किया था जो सॉल्‍वर्स की नियुक्ति करता था और पेमेंट प्राप्‍त करता था। अधिकारियों के अनुसार रैकेट बिहार, उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र और हरियाणा में भी सक्रिय है। इस मामले में 11 लोगों को नामजद किया गया है और अन्‍य लोगों की तलाश जारी है।

Read more: बीच सड़क पर बुर्का पहने महिला के साथ ये हरकत कर गया शख्स, वीडियो देख शर्म से बंद कर लेंगे अपनी आंखे 

Neet exam scam: जांच का दायरा बढ़ाने के लिए सीबीआई धोखाधड़ी को रोकने के लिए ‘नीट’ के लिए सुरक्षा जांच बेहद कड़ी की गई है। परीक्षा हॉल में पर्स, हैंडबैग, बैल्‍ट, कैप, आभूषण, जैसी चीजों को ले जाने की अनुमति नहीं है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में