दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत,तीन लोग घायल

दो वाहनों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत,तीन लोग घायल

  •  
  • Publish Date - January 2, 2021 / 09:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नोएडा (उप्र), दो जनवरी (भाषा) नोएडा के थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला के पास शनिवार सुबह एक ट्रक और कार की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

थाना बादलपुर के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि सुबह छपरौला के पास एक ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक के सहायक चालक कृष्णमूर्ति (25) की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं शोभना

शोभना