आकाशीय बिजली गिरने से एक सैनिक की मौत, दुश्मनों पर नजर रखने के दौरान हुई घटना…

One soldier died due to lightning, incident happened while keeping : जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आकाशीय बिजली गिरने से एक सैनिक...

आकाशीय बिजली गिरने से एक सैनिक की मौत, दुश्मनों पर नजर रखने के दौरान हुई घटना…

"Damini"

Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: June 13, 2022 12:05 am IST

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आकाशीय बिजली गिरने से एक सैनिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि राइफलमैन लोकेंद्र सिंह (30) की तैनाती उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग सेक्टर में एलओसी की अग्रिम चौकी पर थी।प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार की रात सवा 10 बजे निगरानी चौकी से जब सिंह दुश्मनों पर नजर रख रहे थे, तभी बिजली की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़े : संबित पात्रा का बड़ा बयान, कहा – सत्याग्रह के बजाय सच को उजागर करे गांधी परिवार 

अधिकारी ने बताया कि बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल सिंह को चौकी पर ही प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया। उन्होंने कहा कि इसके बाद सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें रात 11बजकर 45 मिनट पर मृत घोषित कर दिया।इस बीच सेना ने रविवार को राइफलमैन को श्रद्धांजलि दी। प्रवक्ता ने कहा कि बीबी छावनी में चिनार कोर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एडीएस औजला और सभी रैंक के जवानों ने देश की ओर से सैनिक को श्रद्धांजलि दी।

 ⁠

यह भी पढ़े : राहुल को बचाने अंतिम दौर का ऑपरेशन शुरू, 6 फीट का टनल बनाकर निकाला जाएगा बाहर 

सिंह वर्ष 2011 में सेना में शामिल हुए थे और उत्तर प्रदेश में आगरा की बाह तहसील के भदरौली गांव के निवासी थे। प्रवक्ता ने बताया कि उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राइफलमैन लोकेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक स्थान ले जाया जा रहा है, जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सेना शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें : देश और प्रदेश की अन्य खबरों के इस लिंक पर जाएं

 

 


लेखक के बारे में