चंडीगढ़, 14 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के झज्जर में रविवार को घने कोहरे के कारण एक स्कूल बस और हरियाणा परिवहन की बस की टक्कर में एक छात्र की मौत हो गयी जबकि 31 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि दादरी से झज्जर के प्रतापगढ़ जा रही निजी स्कूल की बस और झज्जर से बहरोर होते हुए दादरी जा रही हरियाणा रोडवेज की आपस में टक्कर हो गयी।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में कक्षा 11वीं की एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छात्रों, बस चालक, परिचालक और शिक्षकों सहित 31 अन्य लोग घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल एवं निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इनमें से 23 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि आठ लोगों का इलाज जारी है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया और कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है।
सैनी ने मृतक छात्र के परिवार के लिए 25 लाख रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों का उचित चिकित्सा उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और जिला प्रशासन को स्थिति पर निरंतर नजर रखने को कहा।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे कोहरे के दौरान यात्रा करते समय अत्यधिक सावधानी बरतें।
भाषा राखी रंजन
रंजन