नैनीताल में सड़क दुर्घटना में एक पर्यटक की मौत, चार अन्य घायल

नैनीताल में सड़क दुर्घटना में एक पर्यटक की मौत, चार अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - June 12, 2025 / 02:03 PM IST,
    Updated On - June 12, 2025 / 02:03 PM IST

देहरादून, 12 जून (भाषा) उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से एक पर्यटक की मौत हो गयी तथा चार अन्य घायल हो गए। राज्य आपदा प्रतिवादन बल ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राज्य आपदा प्रतिवादन बल से मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार मध्यरात्रि रामगढ़ रोड पर स्यामखेत के पास की है जब एक वाहन गहरी खाई में गिर गया।

इसने बताया कि वाहन में पांच लोग सवार थे जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुंची और घनघोर अंधेरे व विषम परिस्थितियों में घायलों को स्ट्रैचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवासी आदित्य शुक्ला (29) के रूप में हुई है। उसने बताया कि घायल मृदुल गुप्ता (29), रोहन अरोड़ा (29), तुषार तिवारी (28) और सुमित गुप्ता (27) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उसने बताया कि अरोड़ा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हल्द्वानी के स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया है।

भाषा दीप्ति खारी

खारी