गहरी खाई में गिरने से एक मजदूर की मौत, पांच घायल

गहरी खाई में गिरने से एक मजदूर की मौत, पांच घायल

गहरी खाई में गिरने से एक मजदूर की मौत, पांच घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: January 6, 2021 5:58 am IST

चित्रकूट (उप्र), छह जनवरी (भाषा) चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र में पत्थर तोड़ते समय गहरी खाई में गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम कुछ मजदूर मोटे रस्से के सहारे पहाड़ पर चढ़कर पत्थर तोड़ने का काम कर रहे थे, इसी दौरान रस्सा टूट गया और छह मजदूर नीचे गहरी खाई में गिर गए, जिससे सिर और पेट में गंभीर चोट लगने से रामनरायन (35) की मौके पर मौत हो गयी और पांच अन्य मजदूर घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद मजदूरों के परिजनों ने खदान पर काफी हंगामा किया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि देर शाम शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और घायल मजदूरों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में खदान पट्टाधारक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कर्वी सदर के उपजिलाधिकारी रामप्रकाश ने बताया कि जिलाधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि मजदूरों ने पट्टाधारक पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है, जिसकी जांच की जाएगी।

भाषा सं सलीम शोभना

शोभना


लेखक के बारे में