Operation Sindoor Live Video: 25 मिनट तक चला ‘ऑपरेशन सिंदूर’, सेना ने बताई पूरी कहानी, वीडियो जारी कर दी जानकारी, देखें आप भी

Operation Sindoor Live Video: 25 मिनट तक चला ‘ऑपरेशन सिंदूर’, सेना ने बताई पूरी कहानी, वीडियो जारी कर दी जानकारी, देखें आप भी

Operation Sindoor Live Video: 25 मिनट तक चला ‘ऑपरेशन सिंदूर’, सेना ने बताई पूरी कहानी, वीडियो जारी कर दी जानकारी, देखें आप भी

Operation Sindoor Live Video | Photo Credit: ANI

Modified Date: May 7, 2025 / 12:03 pm IST
Published Date: May 7, 2025 11:54 am IST
HIGHLIGHTS
  • ऑपरेशन सिंदूर के तहत PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल अटैक।
  • विदेश सचिव और सेना दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी पूरी जानकारी, हमलावरों की पहचान की पुष्टि।
  • सेना ने लाइव ऑपरेशन फुटेज दिखाए, आम नागरिकों को नुकसान न पहुंचाने पर दिया जोर।

नई दिल्ली: Operation Sindoor Live Video पहलगाम हमले के ठीक 15 दिन बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। आधी रात करीब 1:05 से 1:30 बजे तक चली इस सर्जिकल स्ट्राइक में PoK में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। जिसके बाद सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को हमले की जानकारी दी है।

Read More: Airstrike in Pakistan : भारत की एयरस्ट्राइक से बिलबिलाया पाकिस्तान, लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट 48 घंटे के लिए बंद, पाकिस्तान में उड़ानें रद्द

Operation Sindoor Live Video प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने साफ कहा कि पहलगाम हमला पाकिस्तान प्रशिक्षित लश्कर आतंकियों ने किया था। उनका मकसद भारत में सांप्रदायिक तनाव और टूरिज्म को नुकसान पहुंचाना था। आज के स्ट्राइक पर विदेश सचिव ने कहा कि भारत ने आतंकी ढांचे पर सटीक हमला किया।

 ⁠

Read More: Operation Sindoor Press Conference LIVE Updates: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रखा गया इस बात का ध्यान, कर्नल सोफिया कुरैशी ने दी जानकारी, देखें लाइव अपडेट 

सेना ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान किसी आम नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया। इससे पहले भारत ने बुधवार आधी रात पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।

Read More: Operation Sindoor Drone Videos: भारतीय सेना ने जारी किया हमले का ड्रोन वीडियो.. बताया किस तरह आतंकी कैम्पों को किया गया नेस्तनाबूद, आप भी देखें

विक्रम मिसरी ने आगे कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली है। हमलावरों की पहचान भी हुई है। हमारी इंटेलिजेंस ने हमले में शामिल लोगों से जुड़ी जानकारी जुटा ली है। इस हमले का कनेक्शन पाकिस्तान से है। पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकवादियों के लिए एक शरण स्थल के रूप में पहचान बना चुका है।

Read More: Indian Army Press Conference LIVE: भारतीय सेना का प्रेस कांफ्रेस, रात 1:05 से 1:30 तक चला ऑपरेशन सिंदूर, POJK लश्कर ट्रैनिंग सेंटर समेत इन कैंप पर किया हमला 

कर्नल ने दिखाए आतंकी ठिकानों के फुटेज

कर्नल सोफिया कुरैशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत मुंद्रिके और अन्य टेरर कैंप्स पर सटीक हमले किए गए। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन के वीडियो फुटेज भी मीडिया को दिखाए, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे आतंकी ठिकानों को मिसाइलों से उड़ा दिया गया।

Read More: Operation Sindoor: भारत के हमले से पाकिस्तान में हड़कंप, लश्कर-ए-तैयबा के कैंप तबाह, देखें वीडियो 

ऑपरेशन सिंदूर बुधवार की रात 1.05 से लेकर 1.30 तक किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 9 जगहों पर हमला किया गया। हमने आम नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया। सेना ने कहा कि आतंकी हमले में साजिशकर्ताओं को निशाना बनाया गया। आतंकियों की रीढ़ तोड़ने के लिए यह कार्रवाई की गई है। इस दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मुंद्रिके और अन्य आतंकवादी शिविरों पर कई हमलों को दिखाते हुए वीडियो भी दिखाए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।