झारखंड: 1.5 करोड़ रुपये की अफीम जब्त, छह गिरफ्तार

झारखंड: 1.5 करोड़ रुपये की अफीम जब्त, छह गिरफ्तार

झारखंड: 1.5 करोड़ रुपये की अफीम जब्त, छह गिरफ्तार
Modified Date: June 6, 2025 / 01:11 am IST
Published Date: June 6, 2025 1:11 am IST

हजारीबाग (झारखंड) पांच जून (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले के तीन अलग-अलग हिस्सों में एक साथ छापेमारी के दौरान 1.5 करोड़ रुपये की अफीम जब्त की गई और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार रात को कोर्रा, लोहसिंघना और मुफस्सिल थाना क्षेत्रों में छापेमारी की।

एसपी ने बताया कि कुल 14.9 किलोग्राम अफीम, इसमें मिलाने के लिए 28.57 किलोग्राम रसायन, 66,000 रुपये नकद, छह मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटर और एक इलेक्ट्रॉनिक वजन तौलने वाली मशीन जब्त की गई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

भाषा सुरेश अमित

अमित


लेखक के बारे में