सीयूईटी-यूजी पंजीकरण के दौरान वरीयता में शामिल न होने के बावजूद डीयू में दाखिले का मौका

सीयूईटी-यूजी पंजीकरण के दौरान वरीयता में शामिल न होने के बावजूद डीयू में दाखिले का मौका

  •  
  • Publish Date - June 19, 2023 / 10:29 PM IST,
    Updated On - June 19, 2023 / 10:29 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के ने सोमवार को कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने सीयूईटी-यूजी के लिए पंजीकरण करते समय वरीयता के रूप में डीयू का चयन नहीं किया था, वे अब भी अपने सीएसएएस पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं।

डीयू के डीन (प्रवेश) हनीत गांधी ने यह भी कहा कि जिन छात्रों ने साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) पंजीकरण के दौरान ‘अनारक्षित’ श्रेणी का विकल्प चुना था, यदि उनका प्रमाण पत्र तैयार है, तो वे सीएसएएस पोर्टल पर आरक्षित श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं।

गांधी ने एक वेबिनार के दौरान यह बात कही।

कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस (यूजी) -2023) इस महीने की शुरुआत में शुरू किया गया था और जो छात्र विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

गांधी ने कहा, “यदि किसी अभ्यर्थी ने सीयूईटी-यूजी के लिए पंजीकरण करते समय वरीयता के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय का चयन नहीं किया है, तब भी विश्वविद्यालय के सीएसएएस पोर्टल के माध्यम से विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन कर सकता है।”

भाषा जोहेब माधव

माधव