नोएडा (उप्र), नौ जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार को कहा कि विपक्ष अपने गिरते जनाधार के बीच बेवजह एसआईआर का मुद्दा उठा रहा है और जनता में विपक्षी दलों के खिलाफ काफी आक्रोश है।
पासवान आज ग्रेटर नोएडा के एक्सपोर्ट मार्ट में आयोजित तीन दिवसीय खाद्य एवं पेय प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध नगर आए थे।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि देश में मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पहली बार नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी यह कवायद हुई है और इस बार सिर्फ ऑनलाइन व्यवस्था हुई है।
उन्होंने कहा कि विपक्ष अपना जनाधार गिरने के बीच बेवजह एसआईआर को मुद्दा बना रहा है और जनता में विपक्षी दलों के खिलाफ काफी आक्रोश है।
पासवान ने कहा कि विपक्ष के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल किया जिसकी वजह से जनता ने उन्हें सबक सिखाया।
उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम से विपक्षी दलों को सबक सीखना चाहिए।
खाद्य एवं पेय प्रदर्शनी में 120 से ज्यादा देशों के प्रमुख कारोबारी प्रतिष्ठान हिस्सा ले रहे हैं। भाषा सं मनीषा नेत्रपाल
नेत्रपाल