एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, रास की बैठक दोपहर दो बजे तक स्थगित

एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, रास की बैठक दोपहर दो बजे तक स्थगित

  •  
  • Publish Date - December 2, 2025 / 12:42 PM IST,
    Updated On - December 2, 2025 / 12:42 PM IST

नयी दिल्ली, दो दिसम्बर (भाषा) देश भर में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति सी पी राधाकृष्णन ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। यह प्रक्रिया पूरी होते ही विपक्षी सदस्यों ने एसआईआर के मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग उठाई और नारे लगाते हुए आसन के समीप आ गए।

इस बीच सभापति ने बताया कि उन्हें नियत कामकाज स्थगित कर नियम 267 के तहत पांच विषयों पर चर्चा करने के लिए 20 नोटिस मिले लेकिन ये नोटिस प्रक्रियागत आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं थे इसलिए उन्होंने इन्हें स्वीकार नहीं किया।

यह सुनते ही विपक्षी सदस्यों का हंगामा तेज हो गया। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति से एसआईआर के मुद्दे पर चर्चा की अनुमति देने का आग्रह किया।

सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा तथा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने आश्वस्त किया कि सरकार चर्चा के लिए उपयुक्त समय तय करने को लेकर विपक्ष से विचार-विमर्श करेगी।

सभापति ने हंगामे के बीच ही शून्यकाल चलाने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने शून्यकाल के तहत मुद्दे उठाने के लिए जिन विपक्षी सदस्यों के नाम पुकारे, उनमें से ज्यादातर ने एसआईआर के मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग उठाई। सभापति ने इसकी अनुमति नहीं दी।

राधाकृष्णन ने बार बार सदस्यों से शांत रहने, अपने स्थानों पर लौट जाने और कार्यवाही चलने देने की अपील की लेकिन हंगामा थमते न देख उन्होंने सदन की बैठक दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी।

भाषा मनीषा माधव

माधव