अब 11 अगस्त को होगा एसआईआर के खिलाफ विपक्ष का मार्च

अब 11 अगस्त को होगा एसआईआर के खिलाफ विपक्ष का मार्च

  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 06:25 PM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 06:25 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के कारण बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ यहां निर्वाचन आयोग तक प्रस्तावित मार्च को विपक्षी दल ने अब आठ अगस्त के बजाय 11 अगस्त को निकालने का फैसला किया है।

सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के लिए राहुल गांधी (लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष) द्वारा दिया जाने वाले रात्रिभोज का कार्यक्रम तय तिथि सात अगस्त को ही होगा। राहुल गांधी के नए आवास ‘5,सुनहरी बाग रोड’ पर रात्रिभोज का आयोजन होगा।

शिबू सोरेन का सोमवार को 81 साल की उम्र में निधन हो गया था। विपक्ष के कई नेता मंगलवार को शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने झारखंड पहुंचे हैं।

उनके निधन के चलते कांग्रेस द्वारा मंगलवार को बेंगलुरु में किया जाने वाला विरोध प्रदर्शन अब आठ अगस्त को होगा। इस प्रदर्शन का नेतृत्व राहुल गांधी करेंगे।

कांग्रेस का आरोप है कि 2023 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बेंगलुरु की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई थी।

निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में हेरफेर के आरोपों को खारिज किया है।

भाषा हक

हक संतोष

संतोष