हिंदू समाज को ‘कमजोर’ करने के लिए जुबिन गर्ग का इस्तेमाल कर रहा विपक्ष: हिमंत

हिंदू समाज को 'कमजोर' करने के लिए जुबिन गर्ग का इस्तेमाल कर रहा विपक्ष: हिमंत

  •  
  • Publish Date - October 24, 2025 / 08:57 PM IST,
    Updated On - October 24, 2025 / 08:57 PM IST

गुवाहाटी, 24 अक्टूबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि विपक्ष जुबिन गर्ग को न्याय दिलाने की मांग के मुद्दे का इस्तेमाल ‘‘हिंदू समाज को कमजोर करने’’ के लिए कर रहा है।

उन्होंने साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता रीता चौधरी की भी आलोचना की, जिन्होंने जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार स्थल पर आने-जाने के समय को सीमित करने वाली सरकारी मानक संचालन प्रक्रिया की निंदा की थी।

चौधरी, राज्य के संसदीय कार्य मंत्री चंद्र मोहन पटवारी की पत्नी हैं।

शर्मा ने पूछा, ‘‘विपक्ष इस मुद्दे (जुबिन गर्ग के लिए न्याय की मांग) को हिंदू समाज के खिलाफ बनाये हुए है। अखिल गोगोई और विपक्ष का कहना है कि जुबिन की कोई जाति या धर्म नहीं था। क्या जुबिन हिंदू नहीं थे? क्या जुबिन असमिया नहीं थे?’’

गायक की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। वह साउथईस्ट एशियन नेशन महोत्सव के चौथे संस्करण में भाग लेने के लिए दक्षिण पूर्व एशियाई देश गए थे।

हालांकि, शर्मा ने भाजपा द्वारा विभिन्न जिलों में निकाली जा रही ‘न्याय यात्रा’ का समर्थन किया और कहा, ‘‘जिस दिन पुलिस आरोपपत्र दाखिल करेगी, मैं भी अगले दिन सड़क पर उतरूंगा और न्याय की मांग करूंगा। मैं मुख्यमंत्री हूं, मुख्य न्यायाधीश नहीं। इसलिए मैं न्याय की मांग करूंगा। हम सभी को न्यायपालिका में विश्वास रखना चाहिए।’’

राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार को एक आदेश जारी किया और कहा कि गर्ग का समाधि स्थल प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक गायक को श्रद्धांजलि देने के लिए आगंतुकों के लिए खुला रहेगा। इस समय के बाद किसी भी आगंतुक को अनुमति नहीं दी जाएगी।

लेखिका चौधरी ने एक फेसबुक पोस्ट में इस कदम की आलोचना की और चेतावनी दी कि गर्ग की असामयिक मृत्यु से लोगों में व्याप्त दुख के कारण स्थिति और भी बदतर हो सकती है।

पोस्ट की निंदा करते हुए शर्मा ने कहा, ‘‘मैंने रीता चौधरी की पोस्ट देखी है और मुझे यह पसंद नहीं आई। उन्होंने कहा कि स्थिति यहां से और बिगड़ेगी। इसका मतलब है कि वह लोगों को भड़का रही हैं। सरकार उन सभी लोगों और ताकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जो भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।’’

इस बीच, असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शाम को ‘जुबिन गर्ग को न्याय’ आंदोलन के समर्थन में एक मोमबत्ती जुलूस निकाला।

यह जुलूस कॉटन कॉलेज से शुरू हुआ और दिघालीपुखुरी तालाब का चक्कर लगाते हुए वापस उसी स्थान पर पहुंचा।

इसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस प्रमुख गौरव गोगोई ने किया और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी इसमें भाग लिया।

गोगोई ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री सब कुछ अपने हित के लिए कर रहे हैं, जुबिन को न्याय के लिए नहीं। वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए सब कुछ कर रहे हैं। पिछले कुछ हफ़्तों में उनके काम और बयान यही दर्शाते हैं।’’

जुलूस पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘2026 के चुनावों में, अगर कोई जुबिन गर्ग के नाम पर वोट देगा, तो सारे वोट भाजपा को मिलेंगे। हम उन्हें राजनीति से दूर रखने की कोशिश करेंगे। लेकिन अगर कोई राजनीति करेगा, तो सबसे ज़्यादा फ़ायदा हमें ही होगा। लेकिन मैं जुबिन के नाम पर कभी वोट नहीं मांगूंगा।’’

भाषा सुभाष वैभव

वैभव