तीन जिलों के 7 मतदान केंद्रों में पुनर्मतदान का आदेश, हिंसा की शिकायत मिलने के बाद चुनाव आयोग ने लिया फैसला
Order for re-polling in 7 polling stations of three districts
चेन्नई : तमिलनाडु निर्वाचन आयोग ने रविवार को चेन्नई और तीन अन्य जिलों में सात मतदान केंद्रों पर 21 फरवरी को फिर से मतदान कराने का आदेश दिया। चेन्नई नगर निगम क्षेत्र में वार्ड 51 के एक मतदान केंद्र (वाशरमेनपेट) तथा वार्ड नंबर 179 में दूसरे मतदान केंद्र (ओडैकुप्पम बसंत नगर) पर पुनर्मतदान होगा।
Read more : गए थे पथरी का ऑपरेशन करवाने, डॉक्टर ने निकाल ली किडनी, जांच में डॉक्टर की डिग्री ही निकली फर्जी
आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार जयामोंकडम और तिरूवनमलाई नगरनिगमों में एक एक मतदान केंद्र तथा तिरुमंगलम नगर निगम में एक मतदान केंद्र पर फिर वोट डाले जायेंगे।
मुख्य विपक्षी दल अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम ने रविवार को आयोग से द्रमुक द्वारा हिंसा किये जाने की शिकायत की थी और कुछ वार्डों में पुनर्मतदान की मांग की थी। इन सात मतदान केंद्रों पर 21 फरवरी को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक पुनर्मतदान होगा। राज्य में 19 फरवरी को नगर निकाय चुनाव हुए थे।

Facebook



