Govt Holiday Announcement || Image- IBC24 News File
Public Holiday Announcement: नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और हरियाणा की सरकारों ने 25 नवंबर (मंगलवार) को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर प्रतिबंधित अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि दिल्ली के उपराज्यपाल ने गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालयों के लिए इस दिन को ‘ प्रतिबंधित अवकाश ‘ घोषित किया है।
STORY | Delhi govt declares public holiday on Nov 25 to commemorate Guru Tegh Bahadur’s 350th Shaheedi Diwas
The Delhi government has decided to declare November 25 as a public holiday to commemorate the 350th Shaheedi Diwas of Sikh Guru Tegh Bahadur, Chief Minister Rekha Gupta… pic.twitter.com/o9NnJlOwYB
— Press Trust of India (@PTI_News) November 22, 2025
The Lieutenant Governor of Delhi declares Tuesday, 25th November, 2025, as ‘Restricted Holiday’ in all Government offices under the Government of the National Capital Territory of Delhi on Guru Teg Bahadur’s Martyrdom Day. pic.twitter.com/AlWlx55Sd6
— ANI (@ANI) November 22, 2025
बता दें कि, प्रतिबंधित अवकाश, सार्वजनिक अवकाश से अलग होते हैं। यह अवकाश सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य नहीं होटा हैं, और कंपनी का काम इन दिनों भी जारी रह सकता है। आमतौर पर, कंपनी कुछ प्रतिबंधित छुट्टियों की सूची देती है, और कर्मचारी उनमें से अपनी चुनी हुई कुछ छुट्टियों का लाभ उठा सकते हैं।
Public Holiday Announcement: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नौवें सिख गुरु की विरासत को सम्मान देने के लिए एक भव्य स्मृति समारोह आयोजित किया जाएगा। इस भव्य समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी गरिमामयी उपस्थिति देंगे। कार्यक्रम के दौरान श्री गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों , उनके सर्वोच्च बलिदान और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने में उनके मार्गदर्शन को विशेष रूप से याद किया जाएगा।
इस महोत्सव को भव्य और यादगार बनाने के लिए पूरे शहर को रोशनी से सजाया जा रहा है। शहर भर में व्यापक स्वच्छता अभियान भी चलाया जा रहा है। बताया गया है कि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर ज्योतिसर में आयोजित समारोह में भाग लेंगे। ज्योतिसर में 155 एकड़ में एक विशाल पंडाल बनाया गया है। इस कार्यक्रम में राज्य भर से लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, कुरुक्षेत्र में एक प्रमुख चौराहे को महाभारत की थीम पर विकसित किया जा रहा है। शहर के सभी मंदिरों को सजावटी लाइटों से जगमगाने का काम भी चल रहा है।