Order To Close Liquor Shops, Bar and Restaurant in Across State

शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगी ये सेवाएं, इस राज्य की सरकार ने जारी की गाइडलाइन

शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगी ये सेवाएं! Order To Close Liquor Shops, Bar and Restaurant

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:46 PM IST, Published Date : January 6, 2022/8:07 pm IST

पुडुचेरी: Order To Close Liquor Shops आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने शराब दुकानों को 14 जनवरी और 18 जनवरी बंद रखने का आदेश दिया है। 14 और 18 जनवरी को प्रदेश में तिरुवल्लुवर दिवस’ और ‘वल्लालर ज्योति दिवस’ मनाया जाएगा। त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन ने शराब दुकानों, रेस्टॉरेंट और होटलों को बंद रखने का निर्देश जारी किया है।

Read More: हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा, कई विदेशी युवतियां और लड़के स्पा सेंटर से पकड़ाए 

Order To Close Liquor Shops बता दें कि प्रदेश सरकर ने पहले कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई सेवाओं में पाबंदी लगा दी है। सरकार ने आज ही कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है। नए दिशानिर्देशों के अनुसार, मॉल और बाजारों को 50 प्रतिशत से अधिक क्षमता पर संचालित करने की अनुमति है।

Read More: ‘प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं..जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई हो’ मोदी मामले में सीएम चन्नी को सोनिया की फटकार

  • अंतर-जिला सार्वजनिक परिवहन, सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, जिम, योग प्रशिक्षण केंद्र, सैलून, पार्लर, स्पा और ऑडिटोरियम भी 50% बैठने की क्षमता पर संचालित हो सकेंगे।
  • रेस्टोरेंट, होटल, बार, शराब की दुकानों, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के प्रतिष्ठानों को भी 50 फीसदी क्षमता पर काम करने की इजाजत होगी.
  • मंदिरों में धार्मिक गतिविधियां मंदिरों के पुजारियों द्वारा जनता / भक्तों की भागीदारी के बिना की जाएंगी।
  • सभी प्रदर्शनियां एक बार में आयोजन स्थल की क्षमता के 50 प्रतिशत के साथ आयोजित की जाएंगी।

Read More: छत्तीसगढ़: मेडिकल कॉलेज के 12 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, राजधानी के 192 स्कूलों में 100 फीसदी वैक्सिनेशन 

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel

IBC24 Food से मुफ्ते में जुड़ने के लिए  Click करें- IBC24 Food Channel