‘5 करोड़ रुपए लेकर भी नहीं दिए टिकट’, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष, तेजस्वी यादव, मीसा भारती सहित इन 6 नेताओं पर FIR के आदेश

'5 करोड़ रुपए लेकर भी नहीं दिए टिकट'! Order to FIR Against PCC Chief Tejashwi Yadav, Misa Bharti and 6 Leader on charge of Take 5 Crore for Lok Sabha Election Ticket

  •  
  • Publish Date - September 19, 2021 / 04:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

पटना: ठगी के मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव, मीसा भारती कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर और कांग्रेस के दिवंगत नेता सदानंद सिंह के बेटे सुभानंद मुकेश के खिलाफ कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि सष्भी पर 5 करोड़ रुपए ठगी का आरोप है।

Read More: कांग्रेस नेता पर मां-बेटी ने दर्ज कराया छेड़छाड़ का मामला, थाने पहुंचे कांग्रेस और भाजपा के नेता

मिली जानकारी के अनुसार संजीव कुमार सिंह ने पटना सीजेएम कोर्ट 18 अगस्त को शिकायत दर्ज कराते हुए सभी नेताओं पर आरोप लगाए थे कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भागलपुर लोकसभा सीट का टिकट देने का वादा कर 5 करोड़ रुपए ले लिए, लेकिन टिकट नहीं दिए।

Read More: सीएम बघेल ने प्रदेश को दी 2 हजार 834 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की सौगात, 401 कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

अपनी शिकायत में संजीव कुमार सिंह ने ये भी कहा है कि लोकसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद उन्हें इस बात का आश्वासन दिया गया था कि 2020 विधानसभा चुनाव में उन्हें महागठबंधन से टिकट मिलेगा मगर उन्हें विधानसभा चुनाव में भी टिकट नहीं मिला। इस पूरे मामले में सीजेएम विजय किशोर सिंह ने 16 सितंबर को पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा को आदेश जारी किया कि सभी आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया जाए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो।

Read More: 10वीं/ITI पास युवाओं के लिए यहां निकली बंपर भर्ती, OBC कैंडिडेट के लिए 27 प्रतिशत सीट रिजर्व, जल्द करें आवेदन