Maharashtra News/ Image Credit: Meta AI
पिंपरी चिंचवड: Maharashtra News: महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक हॉस्टल में रहने वाली 4 छात्राओं को ऑनलाइन पिज्जा मंगवाना महंगा पड़ गया और उन्हें इस बात की सजा भी मिली। हॉस्टल की वार्डन ने चारों छात्राओं को सस्पेंड कर दिया। इस कार्रवाई की जानकारी सामने आने के बाद लोग भी हैरान हो गए है।
दरअसल, यह पूरा मामला पिंपरी चिंचवड के मोशी परिसर में समाज कल्याण विभाग का ये गर्ल्स हॉस्टल है। बताया जा रहा है कि कुछ छात्राओं ने ऑनलाइन खाने के लिए पिज्जा मंगवाया था। इसके बाद जब डिलीवरी बॉय हॉस्टल में आया। इसके बाद छात्राओं ने उससे पिज्जा लिया। इस बात की जानकारी जैसे ही हॉस्टल की वार्डन मीनाक्षी नारहारे को मिली तो उन्होंने इन छात्राओं पर कार्रवाई की।
Maharashtra News: इस घटना के बाद हॉस्टल की वार्डन नारहारे को जानकारी हुई तो उन्होंने छात्राओं से पूछताछ की। हॉस्टल के रूम में रहनेवाली चार छात्राओं में किसने पिज़्ज़ा मंगवाया। इसकी उन्होंने जांच की, लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं मिल पाई कि आखिर हॉस्टल में पिज्जा किसने मंगवाया। इसके बाद महिला अधिकारी ने चारों छात्राओं को एक महीने के लिए हॉस्टल पर आने की पाबंदी लगा दी।
यह भी पढ़ें: भोलेनाथ की कृपा से आज इन राशियों का होगा भाग्योदय, वापस मिलेगा लंबे समय से अटका धन
Maharashtra News: हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों की सुरक्षा के लिए बाहरी व्यक्ति या खाद्य पदार्थों को लाने पर पाबंदी है, लेकिन इस नियम को दरकिनार करते हुए छात्राओं ने पिज्जा मंगवाया और जिसके कारण छात्राओं पर कार्रवाई की गई। इस तरह का पत्र छात्राओं के परिजनों को भेजा गया है। लेकिन इस गलती के लिए छात्राओं को हॉस्टल में प्रवेश पर रोक लगाने के नियम सामाजिक न्याय विभाग ने पारित किए है क्या? ऐसा सवाल पर परिजन कर रहे है।
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API