गंगा दशहरा पर हरिद्वार में 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगायी

गंगा दशहरा पर हरिद्वार में 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगायी

गंगा दशहरा पर हरिद्वार में 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगायी
Modified Date: June 5, 2025 / 09:30 pm IST
Published Date: June 5, 2025 9:30 pm IST

हरिद्वार, पांच जून (भाषा) गंगा दशहरा यानि गंगा अवतरण दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगायी।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, हर की पौड़ी सहित तमाम घाटों पर देर शाम तक 20 लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके थे जबकि स्नान का क्रम इसके बाद भी जारी रहा। जानकारी के अनुसार सुबह तड़के से ही हर की पौड़ी सहित अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा था।

भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल सुबह से ही हरकी पौड़ी और उसके आसपास सुरक्षा इंतजामों के निरीक्षण में जुटे हुए थे।

 ⁠

मान्यता है कि आज के दिन गंगा स्वर्गलोक से पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं। शास्त्रों के अनुसार, आज के दिन ही भागीरथ की कठोर तपस्या के बाद मां गंगा भगवान शिव की जटाओं से होते हुए पृथ्वी पर उतरीं और राजा सगर के पुत्रों और पौत्रों को मुक्ति प्रदान की।

गंगा दशहरा के पर्व पर स्नान करने वालों की भारी भीड़ की वजह से हरिद्वार और उसके आसपास यातायात जाम से बुरा हाल रहा। जहां दूसरे राज्यों से हरिद्वार का रुख कर रहे लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम में फंसना पड़ा, वहीं हरिद्वार शहर में शंकराचार्य चौक से सिंहद्वार फ्लाईओवर तक वाहन घंटों रेंग-रेंग कर चलते रहे।

यातायात के भारी दबाव के चलते पुलिस को भी इसके प्रबंधन में खासी मशक्कत करनी पड़ी।

भाषा सं दीप्ति अमित

अमित


लेखक के बारे में