भुवनेश्वर में भीषण आग लगने से 40 से अधिक दुकानें जलीं

भुवनेश्वर में भीषण आग लगने से 40 से अधिक दुकानें जलीं

भुवनेश्वर में भीषण आग लगने से 40 से अधिक दुकानें जलीं
Modified Date: January 20, 2026 / 11:03 am IST
Published Date: January 20, 2026 11:03 am IST

भुवनेश्वर, 20 जनवरी (भाषा) भुवनेश्वर के ‘यूनिट-1 हाट’ में सोमवार देर रात लगी भीषण आग में 40 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं और लाखों रुपये का सामान नष्ट हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे लगी आग को बुझाने के लिए दमकल के 13 से अधिक वाहन और 80 कर्मियों को घंटों लग गए तथा फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र माझी ने कहा कि दुकानों के एक-दूसरे के बहुत करीब स्थित होने और कर्मियों तथा उपकरणों को ले जाने के लिए पर्याप्त जगह न होने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल था।

 ⁠

दमकल के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि घटना के समय दो लोग एक दुकान में सो रहे थे, लेकिन वे वहां से निकलने में कामयाब रहे, जिससे उनकी जान बच गई।

भुवनेश्वर की महापौर सुलोचना दास ने कहा कि दुकानें बनाने में प्लास्टिक के सामान का अधिक उपयोग किया गया था, जिससे आग तेजी से फैल गई।

उन्होंने कहा कि हाट में एक छोटे से क्षेत्र में कई दुकानें बनाई गई हैं, जिसके कारण अक्सर आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं।

भाषा यासिर गोला

गोला


लेखक के बारे में