दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में 54,000 से अधिक छात्रों ने लिया दाखिला

दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में 54,000 से अधिक छात्रों ने लिया दाखिला : Over 54,000 students enrolled in Delhi University colleges

  •  
  • Publish Date - October 25, 2022 / 09:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नई दिल्ली । दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आवंटित कॉलेज और पाठ्यक्रम को स्वीकार करने वाले 72,800 छात्रों में से 54,000 से अधिक ने शुल्क जमा करके प्रवेश के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है। विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीट आवंटन के पहले दौर के बाद डीयू के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए फीस के भुगतान की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। विश्वविद्यालय के सीट आवंटन के पहले चरण में 80,164 में से 72,800 से अधिक उम्मीदवारों ने कॉलेज और उन्हें आवंटित पाठ्यक्रम स्वीकार कर लिया है।

 

यह भी पढ़े : चक्रवात सितरंग का कहर, इतने लोगों की गई, इन राज्यों में अलर्ट जारी… 

 

विश्वविद्यालय के अधिकारी ने कहा कि सोमवार शाम तक 54,162 उम्मीदवारों ने अपने आवेदनों को मंजूरी मिलने के बाद अपने शुल्क का भुगतान कर दिया। इससे पहले प्रवेश शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर थी। विश्वविद्यालय ने कहा है कि जो उम्मीदवार मंगलवार तक प्रवेश शुल्क का भुगतान नहीं कर पाते, वे बाद के किसी भी सामान्य सीट आवंटन प्रणाली (सीएसएएस) दौर में भाग नहीं ले पाएंगे।

 

यह भी पढ़े :  सिल्वर शिमरी साड़ी में जाह्नवी कपूर ने दिखाई मदहोश कर देने वाली अदाएं, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

 

इसमें कहा गया है कि बुधवार को खाली सीटों को प्रदर्शित किया जाएगा। डीयू में पहली बार विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (यूजी) (सीयूईटी) के अंकों के आधार पर 67 कॉलेजों, विभागों और केंद्रों में 79 स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला हो रहा है। पिछले साल तक 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर मेधा सूची के माध्यम से प्रवेश दियेत् जाते थे, जिसमें कट-ऑफ बहुत ज्यादा होता था। विश्वविद्यालय हर साल सात तक कट-ऑफ सूचियों की घोषणा करता था।