Action in Jahangirpuri : बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भड़के ओवैसी, बीजेपी-आप को दी ये चेतावनी, तो जीवीएल नरसिम्हा ने कहा- JCB मतलब ‘जिहाद कंट्रोल बोर्ड’

Action in Jahangirpuri : बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भड़के ओवैसी, बीजेपी-आप को दी ये चेतावनी, तो जीवीएल नरसिम्हा ने कहा- JCB मतलब ‘जिहाद कंट्रोल बोर्ड’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: April 20, 2022 5:51 pm IST

Action in Jahangirpuri जहांगीरपुरी में हिंसा वाली जगह के पास हुई बुलडोजर कार्रवाई को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा और आप को चेतावनी देते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने सत्तासीन पार्टियों भाजपा और आप को इतिहास याद दिलाया और चेताया कि शक्ति शास्वत नहीं है। यह कभी इसके तो कभी उसके हाथ में होती है।

read more : नौकरानी के साथ रंगरलिया मना रहा था डीएसपी, अचानक आ धमकी पत्नी, फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान 

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा और आप याद रखें कि जो लोग 1976 में सत्ता में थे वो अब नहीं हैं। ओवैसी ने केजरीवाल से पूछा कि क्या उनकी सरकार का PWD विभाग इसमें शामिल है? क्या इस तरह के विश्वासघात और कायरता के लिए जहांगीरपुरी के लोगों ने उन्हें वोट किया था। उनका लगातार ये कहना कि पुलिस हमारे नियंत्रण में नहीं है, ये नहीं चलेगा। इतना ही नहीं उन्होंने स्थिति को काफी चिंताजनक बताया।

 ⁠

read more : ‘विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को है भगा के ले जाना’, प्रेमिका ने 10 की नोट पर लिखा प्रेमी को love संदेश

Action in Jahangirpuri  ओवैसी ने जहां जहांगीरपुरी में हुई बुलडोजर की कार्रवाई को तुर्कमान गेट 2022 नाम दिया, तो भाजपा के राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव ने जेसीबी की नई परिभाषा ही दे डाली। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, जेसीबी का मतलब ‘जिहाद कंट्रोल बोर्ड’ है। हालांकि इस पर विवाद बढ़ने पर ट्वीट डिलीट भी कर दी गई।

read more : ‘मेरे मरने पे आना…आंसू 20 मिनट बहाना…दो पैग पीकर जाना’, अपने अंतिम संस्‍कार के लिए महिला के अजीबोगरीब 9 नियम 

बीजेपी दिल्ली में माहौल खराब करना चाहती है वहीं आप विधायक अमानतुल्लाह ने कहा कि अमित शाह और भाजपा दिल्ली के शांति पूर्वक माहौल को खराब करना चाहती है। MCD का इस्तेमाल कर अब जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चलाने और एक खास समुदाय को प्रताड़ित करने का नया फरमान जारी कर दिया गया है। समय रहते लगाम नहीं लगी तो ये घटिया राजनीति देश को ले डूबेगी!

#WATCH | Despite SC order to maintain status-quo on demolition drive, NDMC continues anti-encroachment drive in the Jahangirpuri area of Delhi pic.twitter.com/TW07OM2WFE

— ANI (@ANI) April 20, 2022

यह भी पढ़ें: मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी, पूरे प्रदेश में करेगी पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन

अब इस मामले में गुरुवार को फिर सुनवाई होगी। इससे पहले जमीयत-उलेमा-ए-हिंद देश के कई राज्यों में चल रहे बुलडोजर एक्शन के खिलाफ अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी।


लेखक के बारे में