Owaisi In Rajasthan: “राहुल गांधी का वोटर नरेंद्र मोदी को अपना हीरो मानता है”.. राजस्थान में ओवैसी के निशाने पर सीधे कॉंग्रेस
ओवैसी दरअसल कांग्रेस के उस बयान से खफा चल रहे है जिसमे उन्हें राहुल गाँधी ने भाजपा का सहयोगी बताया था। राहुल गांधी ने तेलंगाना में दिए अपने भाषण में ओवैसी पर भाजपा से लड़ने के बजाये उनकी मदद के आरोप लगाए थे।
Owaisi In Rajasthan
जयपुर: पहली बार राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ रही एआईएमआईएम ने राष्ट्रीय पार्टियों को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। भाजपा के साथ जहाँ उनकी सीधी वैचारिक लड़ाई है तो वही पार्टी के मुखिया के निशाने पर इन दिनों कॉंग्रेस और उनके नेता है।
ओवैसी दरअसल कांग्रेस के उस बयान से खफा चल रहे है जिसमे उन्हें राहुल गाँधी ने भाजपा का सहयोगी बताया था। राहुल गांधी ने तेलंगाना में दिए अपने भाषण में ओवैसी पर भाजपा से लड़ने के बजाये उनकी मदद के आरोप लगाए थे। वही अब ओवैसी भी पूरी तरह आक्रामक मूड में नजर आ रहे है। राजस्थान पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत से लेकर राहुल गाँधी पर जमकर सियासी निशानेबाजी की।
जयपुर में उन्होंने कहा जो राहुल गांधी और अशोक गहलोत का वोटर है वह मोदी को भी अपना हीरो मानता है और उन्हें वोट दे देता है और जब हम चुनाव लड़ते हैं तो हमपर इलज़ाम लगाया जाता है कि असदुद्दीन ओवैसी वोट काटने के लिए आ गया। मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि मैं तो पहली बार राजस्थान में आकर चुनाव लड़ रहा हूं लेकिल इससे पहले भाजपा किसकी वजह से जीती? इसका जवाब कांग्रेस नहीं दे पाएगी लेकिन वे कल से शुरू हो जाएंगे कि ओवैसी आया और भड़काऊ भाषण दे दिया”
#WATCH जयपुर: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “… जो राहुल गांधी और अशोक गहलोत का वोटर है वह मोदी को भी अपना हीरो मानता है और उन्हें वोट दे देता है और जब हम चुनाव लड़ते हैं तो हमपर इलज़ाम लगाया जाता है कि असदुद्दीन ओवैसी वोट काटने के लिए आ गया। मैं इनसे पूछना चाहता हूं कि… pic.twitter.com/ztDBknN2Yj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2023
क्या कहा था राहुल ने
दरअसल तेलंगाना में अगले महीने चुनाव होने है। पिछले दिनों इसी सिलसिले में राहुल गांधी प्रचार के लिए तेलंगाना पहुंचे थे। यहाँ उन्होंने एक तरफ जहाँ केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर जुबानी हमले किये तो वही एआईएमआईएम को भी लपेटे में लिया। राहुल गाँधी ने कहा एआईएमआईएम हर जगह भाजपा को फायदा पहुँचाने के लिए अपने उम्मीदवार खड़े करती है। जबकि कांग्रेस ने असम, महाराष्ट्र और राजस्थान में भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी है।
अब जुड़े IBC24 के WhatsApp Channel से
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



