हिजाब वाली महिला को पहले पार्टी प्रमुख बनाएं ओवैसी : भाजपा नेता संजय कुमार

हिजाब वाली महिला को पहले पार्टी प्रमुख बनाएं ओवैसी : भाजपा नेता संजय कुमार

हिजाब वाली महिला को पहले पार्टी प्रमुख बनाएं ओवैसी : भाजपा नेता संजय कुमार
Modified Date: January 11, 2026 / 09:18 pm IST
Published Date: January 11, 2026 9:18 pm IST

हैदराबाद, 11 जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री बंडी संजय कुमार ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के ‘‘हिजाब वाली महिला के प्रधानमंत्री बनने’’ संबंधी बयान पर रविवार को निशाना साधते हुए चुनौती दी कि पहले वह अपनी पार्टी की प्रमुख पहले ऐसी महिला को बनाएं।

मंत्री ने हैदराबाद के सांसद के हालिया बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। ओवैसी ने कहा था कि भारत में एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला प्रधानमंत्री बनेगी।

कुमार ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पूछा, ‘एआईएमआईएम ने वास्तव में कितनी मुस्लिम महिलाओं को विधायक या सांसद के रूप में टिकट दिए हैं? मजलिस में कितनी मुस्लिम महिलाएं वास्तविक निर्णय लेने वाले पदों पर हैं? नारे शून्य प्रतिनिधित्व को नहीं छिपा सकते।’

 ⁠

उन्होंने कहा कि 2018 के (विधानसभा चुनावों) में भारतीय जनता पार्टी ने इस पुराने शहर में एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ शहजादी सैयद को मैदान में उतारा था।

कुमार ने कहा, ‘उन्हें धमकाया गया, निशाना बनाया गया और पराजित किया गया। यही उनका असली चेहरा है। आज वह राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में कार्यरत हैं।’

पंद्रह जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला भारत की प्रधानमंत्री बनेगी क्योंकि देश का संविधान सभी समुदायों के लोगों को समान दर्जा देता है जबकि पाकिस्तान में ऐसा नहीं होता और वहां केवल एक ही धर्म के लोग सर्वोच्च संवैधानिक पदों पर आसीन हो सकते हैं।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में