गंगटोक, 22 सितंबर (भाषा) सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने संसद द्वारा महिला आरक्षण विधेयक को पारित किये जाने की शुक्रवार को सराहना की।
लोकसभा और विधानसभाओं में एक तिहाई सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने से जुड़े नारी शक्ति वंदन अधिनियम को बृहस्पतिवार को संसद से मंजूरी मिली। राज्यसभा ने उसे एकमत से पारित कर दिया।
तमांग ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘मुझे यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि लोकसभा और राज्यसभा ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम नामक महिला आरक्षण विधेयक को भारी मतों से पारित कर दिया है।’’
उन्होंने संसद से महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार की तारीफ की। इस विधेयक के प्रभाव में आ जाने पर लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।
तमांग ने सिक्किम और देश की महिलाओं को आने वाले समय में इस विधेयक के प्रभाव में आने पर विधानसभाओं और लोकसभा में उचित प्रतिनिधित्व मिलने को लेकर बधाई दी।
भाषा राजकुमार रंजन
रंजन