पहलगाम हमला: पीड़ित परिवारों के लिये मुआवजे को लेकर तेजस्वी सूर्या ने कर्नाटक सरकार की आलोचना की

पहलगाम हमला: पीड़ित परिवारों के लिये मुआवजे को लेकर तेजस्वी सूर्या ने कर्नाटक सरकार की आलोचना की

  •  
  • Publish Date - April 28, 2025 / 10:32 PM IST,
    Updated On - April 28, 2025 / 10:32 PM IST

बेंगलुरु, 28 अप्रैल (भाषा) भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या ने सोमवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा करने पर कर्नाटक सरकार की आलोचना की और आतंकी हमले में जीवित बचे लोगों के लिए पर्याप्त सहायता पर विचार नहीं करने के लिए इसे ‘शर्मनाक’ कहा।

मंजूनाथ राव और भारत भूषण उन 26 लोगों में शामिल हैं, जिन्हें मंगलवार को कश्मीर के पहलगाम में उनकी धार्मिक पहचान की पुष्टि के बाद उनके परिजनों के सामने मार दिया गया। आतंकवादियों द्वारा मारे गए ज़्यादातर लोग पर्यटक थे।

भाजपा सांसद ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित ‘मामूली 10 लाख रुपये के मुआवजे’ पर गहरी निराशा व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि दोनों महिलाएं एकल माता हैं और अपने छोटे बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं तथा उन्हें उनकी (बच्चों की) शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए तत्काल मदद की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, ‘जब कर्नाटक सरकार राहुल गांधी के पिछले निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में एक व्यक्ति को हाथी द्वारा कुचलकर मार डालने के बाद 15 लाख रुपये का मुआवजा दे सकती है, तो यह शर्मनाक है कि वह आतंकवादी हमले में जीवित बचे लोगों के लिए उचित मुआवजे पर भी विचार नहीं कर रही है।’

पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि उनकी अपील पर आज बेंगलुरू दक्षिण का हिंदू समाज मंजूनाथ राव और भारत भूषण के परिवारों की सहायता के लिए आगे आया है।

उन्होंने कहा कि दोनों परिवारों को 10,00,001 रुपये दिए जा रहे हैं। सूर्या ने कहा, ‘‘यह असंवेदनशील सिद्धरमैया सरकार द्वारा घोषित राशि से एक रुपये अधिक है। कुल सहायता 20,00,002 रुपये है।’

उन्होंने कहा, ‘आर.वी. ट्रस्ट के अंतर्गत एसएसएमआरवी कॉलेज मंजूनाथ राव के मेधावी बेटे की शिक्षा का पूरा खर्चा उठाएगा, जिसने पी.यू. द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। इस बीच, ट्रांसेंड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस भारत भूषण के बेटे को पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक पूर्णतः निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेगा – जिससे दोनों बच्चों को सर्वोत्तम शिक्षा मिल सकेगी।’

उन्होंने बताया कि भगवान महावीर जैन अस्पताल अगले 11 वर्षों तक पीड़ित परिवारों की मां और बच्चे को पूर्ण चिकित्सा देखभाल प्रदान करने के लिए आगे आया है।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप