नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए बुधवार को कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकिस्तान और कश्मीर में उसके ‘स्लीपर सेल’ के खिलाफ “कड़ी कार्रवाई” सुनिश्चित करने का समय आ गया है।
विहिप के महासचिव सुरेन्द्र जैन ने एक बयान में कहा कि कश्मीर के पहलगाम में जिस तरह से पर्यटकों की हत्या की गई, उससे यह स्पष्ट है कि देश में 1990 के दशक के आतंकवाद के दौर को वापस लाने की कोशिश की जा रही है।
जैन ने कहा, “यह बहुत निंदनीय है। अब समय आ गया है कि इस्लामिक ‘जिहादी’ पाकिस्तान और उसके कश्मीरी स्लीपर सेल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और घाटी में फिर से सिर उठाने की हिम्मत करने वाले आतंकवाद को पूरी तरह से खत्म किया जाए।”
कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों में अधिकतर पर्यटक थे।
विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी ने पहलगाम आतंकी हमले को पाकिस्तान द्वारा भारत के खिलाफ खुले युद्ध की घोषणा भी करार दिया।
उन्होंने कहा, ‘भारत सरकार को इसका जवाब ताकत से देना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आतंकवाद के दिन फिर न लौटें।’
जैन ने दावा करते हुए कहा, ‘‘आतंकवादियों के स्लीपर सेल अब भी घाटी में मौजूद हैं, जो पाकिस्तान के इशारे पर आतंकवाद के ऐसे जघन्य कृत्यों को अंजाम देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।’’
उन्होंने यह भी कहा कि विहिप और उसकी युवा शाखा बजरंग दल पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ शुक्रवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी।
भाषा जोहेब माधव
माधव