पहलगाम आतंकी हमला: जयशंकर ने कुवैती समकक्ष से बात की |

पहलगाम आतंकी हमला: जयशंकर ने कुवैती समकक्ष से बात की

पहलगाम आतंकी हमला: जयशंकर ने कुवैती समकक्ष से बात की

पहलगाम आतंकी हमला: जयशंकर ने कुवैती समकक्ष से बात की
Modified Date: April 30, 2025 / 09:19 pm IST
Published Date: April 30, 2025 9:19 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को कुवैत के अपने समकक्ष अब्दुल्ला अली अल-याह्या के साथ पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा की।

जयशंकर की अल-याह्या के साथ फोन पर बातचीत 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की संभावित प्रतिक्रिया के बारे में अटकलों के बीच हुई। हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।

विदेश मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या से बात करके खुशी हुई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद कुवैत की ओर से एकजुटता प्रकट करने और समर्थन देने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।’

भारत ने पिछले कुछ दिन में दुनिया के विभिन्न देशों से संपर्क किया और उन्हें आतंकी हमले के ‘सीमा पार’ संबंधों के बारे में जानकारी दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी, जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत कई विश्व नेताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन कर हमले की निंदा की।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

लेखक के बारे में